An elementary school in Texas, United States (US) is slated to be named after Indian-American Sonal Bhuchar, in a bid to immortalise her legacy in education and philanthropy. The Fort Bend Independent School District (FBISD) Board of Trustees unanimously approved the decision to name the upcoming elementary school after her. The school will open on 23 January, in the Riverstone community of Texas.
अमेरिकी टेक्सास राज्य में एक प्राथमिक विद्यालय का नाम भारतीय-अमेरिकी सोनल भूचर के नाम पर रखा जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां शिक्षा और परोपकार के क्षेत्र में उनके योगदान को याद रख सकें। फोर्ट बेंड इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने सर्वसम्मति से इस नए प्राथमिक स्कूल का नाम सोनल के नाम पर रखे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
#SonalBhuchar #ElementarySchool #OneindiaHindi